किसान मित्रों RPG Organic Farming Pvt. Ltd. कंपनी के द्वारा किसानों को फ्री में बीज उपलब्ध हो सके इस उद्देष्य से देशी बीज बैंक का निर्माण किया गया है। इस देशी बीज बैंक से किसान जो किस्म की बीज ले जाएंगें। उस बीज से उपजे अनाज को दो गुणा की मात्रा में वापस करना है। जैसे:- मान लिया एक किसान ने करेले का 10 बीज RPG देषी बीज बैंक से लिया, और उस करेले के बीज से उपज फसल से तैयार अच्छी स्वस्थ 20 बीज बैंक को वापस करना है। किसानों को कंपनी द्वारा देशी तरीके से बीज उत्पादन एवं बीज संग्रहण व संरक्षण की प्रशिक्षण दिया जाएगा।

किसान मित्रों को यह बताना चाहते हैं कि हाइब्रिड बीज और देशी बीज में अंतर क्या है। हाइब्रिड बीज वैज्ञानिक प्रोसेस से तैयार किया जाता है। जबकि देशी बीज किसानों के द्वारा उपजाए गए फसलों से बड़े और स्वस्थ अच्छे दाने को चुन कर सुखा कर रखा जाता है। जो अगले बोवाई के लिए तैयार है। देशी बीज से उत्पादन में हाइब्रिड बीज के मुकाबले कुछ कम उत्पादन होता है पर देशी बीज के द्वारा खेती करने से खाद व किटनाषक का कम प्रयोग करना पड़ता है। जिससे हमें इसे समझ सकते हैं कि कम उत्पादन होती है। तो उत्पादन खर्च भी लगती है और स्वास्थ्य के लिए अच्छा खाद्य उत्पाद है।

-हमारा लक्ष्य किसानों को समृद्ध बनाना-