आर पी जी मशरूम, यह एक मशरूम प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें ऑस्टर मशरूम, बटन, एवं मिल्की मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ मशरूम युक्त खाद्य उत्पाद निर्माण की प्रशिक्षण /ट्रेनिंग दी जाती है यह की संस्था के द्वारा स्पो्न निर्माण एवं सुखा मशरूम की खरीद बिक्री की जाती है साथ में मशरूम युक्त अचार, पापड़, बर्री, आटा, बेसन, सत्तू ,नूडल, बिस्किट और विभिन्न तरह का मशरुम युक्त खाद्य पदार्थ पदार्थों का निर्माण कार्य की ट्रेनिंग दिया जाता है |