यह कंपनी जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान है। इस कंपनी के संस्थापक एवं CEO एक लंबे अवधि से कंपनी मैनेजमेंट एवं अनुभवी कृषक रहे हैं। कंपनी की स्थापना के पीछे विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे- मिट्टी परीक्षण (Soil Test), जैविक खाद, कीटनाशक निर्माण का प्रशिक्षण, जैविक खेती, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, औषधिय खेती, सुगंधित पौधों की खेती, नर्सरी, बांस (बम्बु) की खेती, फलों, मल्टीलेयर खेती, मसालों, मशरूम, किचन गार्डेन, सभी प्रकार के तेलहन व अनाजों की अच्छी गुणवत्ता विश्व स्तरीय हाइब्रिड बीज एवं आधुनिक कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध करवाना और देसी बीज बैंक का निर्माण शामिल है। साथ ही जैविक उत्पादन फसलों से विश्व स्तरीय खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में गरीब परिवारों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के किसान, बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना और पलायन को रोकना है। इस कंपनी के माध्यम से अपनी इच्छानुसार विभिन्न तरह के कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक रूप से समृद्ध एवं स्वावलंबी बन सकें ।
1. तो आइए हमसे जुड़े और शुरू किजिए! एक एकड़ जमीन पर जैविक खेती करें, और कमायें रूपए 5,00,000 से 10,00,000 तक प्रतिवर्ष या इससे अधिक।
2. हमसे जुड़े और शुरू कीजिए अपने घर पर स्वरोजगार और कमाएं रूपए 25,000 से 1,00,000 तक प्रतिमाह या इससे अधिक।
कृषि उत्पादन खाद्य उत्पादक के क्षेत्र में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों से बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ना और पलायन को रोकना है। जिसमें अपनी इच्छानुसार विभिन्न तरह के कार्यो का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरो पर खड़े होकर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकें।
आर पी जी मशरूम, यह एक मशरूम प्रशिक्षण संस्थान है जिसमें ऑस्टर मशरूम, बटन, एवं मिल्की मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ मशरूम युक्त खाद्य उत्पाद निर्माण की प्रशिक्षण /ट्रेनिंग दी जाती है यह की संस्था के द्वारा स्पो्न निर्माण एवं सुखा मशरूम की खरीद बिक्री की जाती है साथ में मशरूम युक्त अचार, पापड़, बर्री, आटा, बेसन, सत्तू ,नूडल, बिस्किट और विभिन्न तरह का मशरुम युक्त खाद्य पदार्थ पदार्थों का निर्माण कार्य की ट्रेनिंग दिया जाता है |